राजधानी में 18 सितंबर को एक शादी होने जा रही है. इस शादी में तमाम वो रस्म अदा की जाएगी, जो एक शादी में होती है. संगीत सेरेमनी से लेकर बैंडबाजा, बारात समेत तमाम वो कार्यक्रम होंगे, जो एक शादी समारोह में होते हैं, लेकिन इस शादी में कहीं भी दुल्हन नहीं होगी.सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यही सच्चाई है. दरअसल, भोपाल में भाई वेलफेयर सोसाइटी 18 सितंबर को विवाह विच्छेद समारोह करवाने जा रही है, जिसमें करीब आधा दर्जन ऐसे पुरुष शामिल होंगे, जिनका तलाक हुआ होगा. इस समारोह का बकायदा शादी की तरह कार्ड छापा गया है, जिसमें जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात, जेंट्स संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने होतु सात कदम और सात प्रतिज्ञा. साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री दी जाएगी और भोज भी रखा गया है.