आगरा: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा बुधवार 7 सितंबर को नीट यूजी रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई। परिणाम घोषित होने के बाद आगरा वनस्थली विद्यालय के छात्रों ने करिश्मा कर दिखाया। छात्र अरुण सोलंकी ने सर्वाधिक 1126 रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा भी उम्मीद से अच्छा परिणाम देखने को मिला। विद्यालय की इसी सफलता पर शनिवार को 'अतिथि वन वॉटर वर्क्स' पर सम्मान समारोह रखा गया। 

बताते चले कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा - राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 के नतीजों की घोषणा 7 सितंबर को कर दी गई। एजेंसी द्वारा जारी नीट यूजी रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आकड़ों के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं में 9.9 लाख से अधिक कैंडीडेट्स को सफल घोषित किया गया है। साथ ही, इस बार की परीक्षाओं के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और इनमें से 17.64 लाख उम्मीदवार ही 17 जुलाई को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। आगरा वनस्थली विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस परीक्षा में अपना जोहर दिखाया। अरुण सोलंकी ने 1126 रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वही शिवानी सविता आगरा वनस्थली विद्यालय की छात्रा थी और किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल की कोच रही है। सेकंड डॉन ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाली आगरा जिले में प्रथम महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी रही है। वहीं छात्र अरिन सोलंकी ने नीट यूजी 2022 परीक्षा में 1126 वी रैंक हासिल की। छात्रों ने विद्यालय के साथ-साथ पूरे आगरा जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मित्तल, जिला अध्यक्ष भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित जिला आगरा व मनीष कुमार मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता को माला अर्पण करके की गई जी.डी. अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मित्तल का कहना था कि इन बच्चों ने वह काम किया है जिसको पूरा करने के लिए बच्चे सिर्फ स्वप्न ही देखते हैं। साथ ही मनीष कुमार मित्तल ने बताया कि छात्रों की सफलता सराहनीय है। इस बात पर तो जितनी शब्द बोले जाए, उतनी कम है। यह छात्र हर छात्र की जीवन शैली की प्रेरणा है। छात्रों के सम्मान में कोई कमी नहीं रखी गई। दोनों छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। राकेश चौहान द्वारा माला पहनाकर व उनकी उनको उनकी सफलता को हमेशा यादगार बनाने के लिए मानवेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बीच स्नेक्स लंच का भरपूर आनंद लिया गया। कार्यक्रम में सुनैना नाथ , नूपुर सिंगल , दिशा गर्ग , उत्कर्षा, अनू गुप्ता , शिवानी अग्रवाल , रंजीत जादौन , राजीव अग्रवाल सहित कई मौजूद रहे।