कोटा. शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत, वन विभाग से जामुन, अमरूद, शीशम, अमलतास, चुरेल, सीरस, सैमल और लसोड़े के 100 फलदार पौधे मंगवाए गए थे। प्राचार्य अनिता वर्मा ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि "पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है।" उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए, मंगवाए गए पौधों को लगाएं और उनकी नियमित देखभाल करें। एनएसएस प्रभारी मेघराज मीणा ने छात्रों को पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे इस अभियान में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा सहयोग निश्चित रूप से पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार होगा। इस अवसर पर, सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए पहले से ही तैयारी की जा चुकी थी और गड्ढे खोदे जा चुके थे। इस कार्यक्रम में नंदसिंह, महेश गोड, फिरोज अली, मोतीलाल मीणा, धनराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।