मुख्यमंत्री का स्वपन अल्पसंख्यक समुदाय की महिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढे समाज से बाल्य विवाह बंद हो इन सभी उदेश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के अल्पसंख्यक बहुल बिभिन ज़िलों के साथ दरंग ज़िले के मंगलदे बिधान सभा समष्टि के खारुपेटिया में आज मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने लगभग 24 करोड़ रुपैया लागत से निर्माण होने बाला मंगलदे आदर्श महिला महाविद्यालय का बिधिवत आधारशिला रखा मंत्री जोगेन मोहन , सांसद दिलीप सैकिया , मंगलदे के बिधायक बसंत दास , दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान , सिपाझार के बिधायक डॉ परमानन्द राजबंशी , असम मीन उन्नयन निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास , जिला उपायुक्त प्रणव कुमार शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार सैकिया सहित बिभागीय अधिकारियो और सेकड़ो स्थानीय लोगो एव छात्रों के उपस्थिति में बिधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर इस परियोजना का बिधिवत आधारशिला रखा इस अवसर पर मंच पर कई खामिया देखी गयी मुख्य रूप से असम सरकार के अपने पूंजी से निर्माणाधीन होने बाले इस परियोजना के साइन बोर्ड या मंच पर लगाए गए बैनर पोस्टर पर असम सरकार और मुख्यमंत्री किसी का भी नाम या फोटो नहीं था भाजपा से जीत कर आये मंत्री सांसद और बिधायको ने दरंग जिला प्रशासन की इस गलती को देख कर भी नजर अंदाज़ कर दिया लेकिन AIUDF पार्टी से जीत कर आये दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान ने इसे मुख्यमंत्री का अपमान माना और दरंग जिला प्रशासन का गलती मानते हुए भाषण के क्रम में मंच पर बैठे जिला उपायुक्त को खूब खड़ी खोटी सुनाया और अपनी गलती का अहसास करने को कहाँ बिधायक के गुस्से के पश्चात मंच पर लगाए गए ब्लैक एंड वाइट जैसा दिखने वाला बैनर के दोनों किनारे मुख्यमंत्री का छोटा छोटा फोटो लगाया गया