मेक इन इंडिया (Make in India) की तर्ज पर देश में मैन्युफेक्चरिंग हब की ओर लगातार कदम बढ़ा रहा टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत में अब एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वैंचर स्टेब्लिश करने के लिए एप्पल इंक (Apple Ink) से बातचीत कर रहा है. इसके साथ-साथ ही टाटा ने ताइवानी सप्लायर्स से भी साउथ एशियाई देश में आईफोन को असेंबल करने की मांग की है. गौरतलब है कि टाटा का यह कदम न सिर्फ टाटा को टेक्नोलॉजी के सेक्टर में मजबूत बनाएगा बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी सार्थक कदम है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
टाटा बन सकती है पहली भारतीय आईफोन निर्माता कंपनी
मोबाइल सेक्टर के जानकारों के मुताबिक ताइवानी सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ बातचीत सफल होते ही टाटा आईफोन निर्माण के लिए यूनिट लगाने की तैयारी करेगा. गौरतलब है कि विस्ट्रॉन कॉर्प पार्टनर के तौर पर एप्पल के साथ काम करती है और भारत के चेन्नई में एप्पल आईफोन का निर्माण करती है. आपको बता दें कि आईफोन मेकर्स क्लब में टाटा की एंट्री न सिर्फ चीन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है तो वहीं आत्मनिर्भर भारत के देश सपने को भी साकार करने के लिए बड़ा कदम होगा.