गोवा के कर्लीज रेस्तरां को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह के शुक्रवार को होगी. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन के चलते एनजीटी ने इसे गिराने का आदेश दिया था. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए अगली सुनवाई करेगा. फैसला होने तक रेस्तरां में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी.
गोवा के जिस कर्लीज रेस्टोरेंट में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत, वहां चले बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/09/nerity_faee28792d605743f3bbcd9bcccfdd47.jpg)