मोरान श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरेटेबल ट्रस्ट की आम सभा संपन्न
पिछले चार साल में चूंकि कोरोना के प्रकोप के चलते मोरान में मारवाड़ी समाज की सबसे बड़ी संस्था श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरेटेबल ट्रस्ट की आम सभा करना संभव नहीं हो पाया था लेहाजा कल मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन में ट्रस्ट की चतुर्थ वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रुप में डिब्रूगढ़ के उद्योगपति और समाजसेवी राजेन लोहिया तथा सम्माननीय अतिथि के रुप में तिनसुकिया के समाजसेवी रामजीवन सुरेका उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता निभाई। अशोक बेड़िया के मंच पर आह्वान के बाद सांवरमल मोर द्वारा स्वागत भाषण तथा उदेसय व्याख्या की गई। अध्यक्ष प्रह्लाद तोदी/ सुनीता निर्मल अग्रवाल तथा डिंपल बेड़ीया की अगुआई में सभासदों ने खड़े होकर सामूहिक रूप से असम के जातीय संगीत का गायन किया। सभा का संचालन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के चेयरमैन ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने किया। सबसे पहले आमंत्रित मुख्य अतिथि तथा सम्माननीय अतिथि का अभिनंदन झांपि तथा फूलम गमछा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट देकर समिति अध्यक्ष प्रह्लाद तोदी द्वारा किया गया। इसी कड़ी में निष्पक्ष तथा निर्भीक पत्रकारिता और हिंदी भाषियों के कंधे से कन्धा मिलाकर चलते हुए सभी संस्थाओं की उन्नति हेतु सदैव तत्पर रहनेवाले पत्रकार बंधु राजू मिश्रा का अभिनंदन फूलाम गमछा पहनाकर तथा एक प्रतीक चिन्ह भेंट देकर किया गया। श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में सदेव हिंदी भाषियों का साथ देते रहने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि मैं सदेव सभी समाज के अच्छे कार्यों की सराहना करने में तथा बुरे कार्यों के प्रति आगाह करते रहने से पीछे नहीं हटूंगा।सह सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा पिछली आम सभा का प्रतिवेदन पाठ सभा पटल पर रखे जाने के बाद काउंसिल के सचिव पवन मोर द्वारा विस्तृत रूप से पीछले चार वर्ष का लेखाजोखा प्रस्तुत की गई जिसमें मंदिर तथा भवन के नियमित रखरखाव तथा विकास के अलावा मंदिर में छत की पुनर्मरमती, भवन में वाइब्रेशन की समस्या का स्थाई निदान, बर्तन भंडार के सामानों में बढ़ोतरी, कोविड के दौरान समाज से आर्थिक मदद लेते हुए डिब्रूगढ़ नाट्य मंदिर समिति द्वारा संचालित निशुल्क कोविड सेंटर को 2.41 लाख की आर्थिक सहायता, ट्रस्ट हेतु सीएसआर फंड प्राप्त करने हेतु सर्टिफिकेट प्राप्त करना, 80 जी एग्जम्शन प्रमाणपत्र प्राप्त करना तथा भवन की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए उसे आगे बढ़ाना इत्यादि प्रमुख हैं। अपने संबोधन के दौरान जहां विभिन्न संस्थाओं जैसे युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन तथा मोरान संगीतमय सुंदरकांड समिति के अध्यक्ष तथा सचिव का अभिनंदन करवाया गया तो दूसरी तरफ इस सत्र के दौरान काउंसिल द्वारा गठित सामाजिक सहायता सेल के पंच सत्यनारायण अग्रवाल, श्यामलाल मोर, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, बिनोद भरतिया तथा छगनलाल माड़ोदिया का भी अभिनंदन किया गया। इस सेल द्वारा सामाजिक समस्याओं जैसे विवाहोत्तर संबंध में खटास, पारिवारिक समस्यायों और आपसी कलह जैसे मुद्दों को कोर्ट से बाहर परस्पर समझा बुझाकर सेटेलमेंट करवाया गया है तथा गठन के बाद से अब तक सभी 14/15 मामलों को निपटाया जा चुका है। इसी क्रम में चुनाव अधिकारी अर्जुन भरतिया, विशेष सहयोग हेतु प्रवीण पोद्दार, युवती समिति की श्रीमती अर्चना गाड़ोदिया तथा रेखा पोद्दार, भूमि दाता कैलाश शंकर बेड़िया, उपाध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके सत्यनारायण खखोलिया, सांवरमल मोर तथा बिनोद अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष जी अनुसंसा पर समिति के मुख्य सलाहकार सत्यनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय मोर, प्रशासनिक अधिकारी बिमल अग्रवाल, मंदिर संचालन प्रभारी छगनलाल माड़ोदिया, सह सचिव राजेश अग्रवाल तथा अशोक बेड़िया, भवन निर्माण में विशेष सहयोग हेतु श्रीमती लता तोदी तथा सचिव पवन मोर को फूलाम गमछा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया गया। आज के आयोजन में टीम युवती समिति के नेतृत्व में बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य तथा देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गई। अगली कड़ी में पीछले चार वर्षों में दिवंगत हो चुके ट्रस्ट के माननीय ट्रस्टी स्व. चिरंजीलाल तोदी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मुंगीलाल अग्रवाल, हरिप्रसाद अग्रवाल, गोविंद होलानी तथा महावीर प्रसाद मोर के साथ साथ अन्य दिवंगत हो चुके समाज बंधुओं और मातृ शक्ति की आत्मा की चिरशांति हेतु छगन माड़ोदिया ने एक मिनट का शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बिमल अग्रवाल द्वारा कुछ ट्रस्ट के संशोधन प्रस्ताव पारित करवाए गए और फिर भवन के पुराने दाताओं में से सफराई के हेमंत गोदुका तथा डिब्रूगढ़ के अशोक तुलसयान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान फूलाम गमछा पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। हेमंत आयोजन में उपस्थित थे लेकिन अशोक नहीं आ पाने के कारण ये सम्मान उन्हें प्रेषित किया जायेगा। इसके बाद पवन मोर के द्वारा संचालित विशेष सम्मान समारोह में मोरान की विशिष्ठ समाजसेवी रह चुके तथा लगभग सभी संस्थाओं से जड़ित, लायन्स क्लब मोरान के संस्थापक अध्यक्ष, मोरान आदर्श जनमंगल अंध विद्यालय से पूरी तरह जड़ित, माजुली सत्र के अनुयाई तथा प्रतिष्ठित व्यवसाई स्वर्गीय मांगीलाल अग्रवाल की सभी समाज को दी गई सेवाओं तथा विवाह की स्थापना काल से इसके प्रति समर्पित भाव के प्रति नागरिक सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें समाज की धरोहर के अलंकरण से विभूषित किया गया। उनके पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल, पत्नी ललिता अग्रवाल पौत्र देबेक तथा हिमालय तथा पौत्री रितिका को उनके प्रतिनिधि स्वरूप ये सम्मान प्रदान किया गया जिसमें एक प्रशस्ति पत्र, शाल, फूलम गमछा , झांपि तथा एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उनके परिवार की तरफ से अशोक बेड़ीया ने इस सम्मान के प्रति ट्रस्ट को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके ताऊजी सचमुच मानव सेवा की अद्भुत मिसाल थे। फिर पुरानी समिति के पदत्याग के बाद नई समिति को शपथ ग्रहण करवाई गई। अगले 2 वर्षों हेतु पुनः अध्यक्ष बनाए गए प्रह्लाद तोदी का अभिनंदन करने के बाद उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में नई निर्माणधीन भवन में लोगो से बढ़चढ़ कर योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि बहुत जल्दी ये भवन जो की आधुनिक सुविधायुक्त होगी आपकी सेवा में चालू कर दी जायेगी तथा जल्दी ही हम कदम दर कदम पुराने भवन का नवीनीकरण भी करने का प्रयास करेंगे। इससे पहले बिरेन अग्रवाल द्वारा चार वर्षीय प्रगति पुस्तिका का विमोचन भी करवाया गया। नई समिति में मुख्य सलाहकार सत्यनारायण अग्रवाल, सलाहकार के रूप में बिजय बेड़ीया ( खटखटी ) तथा बिनोद भरतिया, उपाध्यक्ष - सांवरमल मोर, विजय केडिया और बिनोद अग्रवाल, सचिव पवन मोर, सह सचिव -अशोक बेड़ीया और राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय मोर, प्रशासनिक तथा जनसंपर्क अधिकारी बिमल अग्रवाल, मंदिर संचालन - छगन माड़ोदिया, मनोज मिंडीया, प्रवीण पोद्दार को, उत्सव आयोजन में धर्मेश पारीक, मनोज बेड़ीया, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच/ मारवाड़ी महिला सम्मेलन को, कोष संग्रह में श्यामलाल मोर, श्रीमती लता तोदी, सत्यनारायण खखोलिया, अध्यक्ष मारवाड़ी सम्मेलन तथा देवकीनंदन अग्रवाल को, भवन नवीनीकरण में सुशील बेड़ीया, बिरेन अग्रवाल, प्रसन पसारी तथा देवकी बेड़ीया को दायित्व दिया गया है। तथा आगे और भी लोगों को इसमें जोड़ने की बात कही गई है। सभा को संबोधित करते हुए राजेन लोहिया ने घर में अपने मारवाड़ी संस्कार तथा रीति रिवाज के प्रति पुनः जागृत होने की अपील की। उन्होंने ट्रस्ट की प्रगति तथा प्रह्लाद तोदी के नेतृत्व में हुए कामों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि निकट भविष्य में बहुत संभव है कि मोरान डिब्रूगढ़ का अतिरिक्त हिस्सा बन जाएं। उन्होंने बिमल अग्रवाल द्वारा डिब्रूगढ़ दातव्य औषधालय में नामांकन पत्र दाखिल करने पर प्रसन्नता जाहिर की। रामजीवन सुरेका ने अपने संबोधन में मारवाड़ी भाषा, संस्कृति के सार्थकता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई मुश्किल कार्य नहीं है हमारा अपने बच्चों से, अपने पौते पौतियों से, नाती नातिन से घर में मारवाड़ी में बात करना। आप पहल तो करें। हमें विरासत में इतनी दिव्य संस्कृति जो मिली है आप उसे यूं लुप्त न होने दें। अंत में सभापति ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें नियमित अंतराल पर काउंसिल की एक्जीक्यूटिव सभा करते रहना चाहिए। अगर ऑनलाइन संभव न हो तो कभी कभी ऑनलाइन भी कर सकते हैं। अंतिम कड़ी में पवन मोर के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रीय गान गया गया तथा फिर सभा समाप्ति की घोषणा की गई।