गोलाघाट सदर थाने के सामने से गुजर रही एक इंडिगो गाड़ी के धू धू कर जल उठने पर अफरा तफरी मच गई
बृहस्पतिवार को असम के गोलाघाट नगर स्थित सदर थाने के सामने से गुजर रही एक इंडिगो गाड़ी में अचानक आग लग जाने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आज सुबह गोलाघाट सदर थाने के सामने से गुजर रही AS 01AR 8226 नम्बर की एक इंडिगो गाड़ी में अचानक आग लग गई। इस दौरान चालक और गाड़ी सवार लोगों ने उतर कर अपनी जान बचाई। इस दौरान सदर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों और स्थनीय लोगों की सहयोग से गाड़ी में लगी आग बुझा लिया गया। हालांकि आग लगने से इस गाड़ी को व्यापक क्षति हुई है। चलती गाड़ी में आग लगने की वजह गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से होने संदेह जताया जा रहा है। वहीं एक तरफ जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लगने से इस सड़क पर यातायत कर रही वाहनों का जमावड़ा लग गया। तो दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा और इसके ठीक उलट सदर थाना परिसर अलर्ट मोड पर होते देखा गया। वहीं इस घटना को तुरन्त काबू पा लेने पर लोगों ने राहत की सांस ली।