मोरान लायन्स क्लब का 41 वां प्रतिष्ठा दिवस 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा
मोरान लायन्स क्लब का 41 वां प्रतिष्ठा दिवस आगामी 12 सितंबर को साम 5.30 बजे से मोरान के मनभरी रेस्टोरेंट में आयोजित किया जाएगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गाड़ोदिया तथा क्लब की अध्यक्षा मानसी बोरा ने बताया कि इस अवसर पर लायन्स क्लब के 322 डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट डा. गोपीमोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में तथा भीडीजी 1 तथा डा. शांतनु लहकर अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे । आयोजकों ने क्लब पदाधिकारियों तथा सदस्यों और अतिथियों से समारोह में उपस्थिति का आहवान किया है ।