गोलाघाट के 870 मेधावी विद्यार्थियों को आनंदराम बरूवा 2022 सम्मान
छात्र छात्राओं को गुणवत और नैतिक शिक्षा प्रदान किए जाने पर मंत्री अजंता नेउग ने दिया जोर
असम के विभिन्न जिलों के साथ ही गोलाघाट जिले में भी बुधवार को हाई स्कूल शिक्षांत और हाई मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में स्टार अंकों तथा उससे भी अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आनंदराम बरुवा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर गोलाघाट के सती साधनी कलाक्षेत्र में अयोजित सम्मान समारोह में असम सरकार की वित्त, महिला एवं बाल विकास मंत्री अजंता नेउग ने मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रही। इस दौरान उन्होंने छात्रों को गुणवत्ता के साथ ही नैतिक शिक्षा प्रदान किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सफलता एक दिन में नही मिलती। इसके लिए कठोर परिश्रम और अभ्यास करना करना पड़ेगा। शिक्षा को समाज का आधार होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों नम्बरों के पीछे भागने के बजाय छात्र छात्राओं को सच्चे नागरिक के रूप में विकसित किए जाने महत्व दिए जाने का आह्वान किया। इंटरनेट और विज्ञान-प्रयुक्ति के वर्तमान युग में छात्र छात्राओं को उन्होंने अपनी सामाजिक तथा नैतिक जिम्मेदारी को न भूलकर तकलीफों और प्रयासों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में छात्र छात्राएं अपने माता पिता और शिक्षकों को भूलना अनुचित है। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से भी एक एक आंगनबाड़ी केंद्रों की जिम्मेदारी उठाकर उन केंद्रों के छात्र छात्राओं की शिक्षा और अन्यान्य क्षेत्रों की देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षण संस्थानों को मन्दिर के तुलना करते हुए इन मन्दिरों में उपयुक्त मानव सम्पदा तैयार किए जाने लायक गुणवत शिक्षा के प्रयास पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति पढ़ाई के लिए बाधक नही बल्कि मानसिकता मूल कारण है। उक्त समारोह के दौरान उपायुक्त डॉ पि उदय प्रवीण ने अपने भाषण में छात्र छात्राओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूलों के परिदर्शक डॉ समीरन बोरा ने आलस को छोड़कर कड़ी साधना के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते रहने का आह्वान किया। इस समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त संगीता बोरठाकुर, गोलाघाट नगरपालिका अध्यक्षा दुलुमनी बोरबोरा, शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्राओं और अभिभावक उपस्थित रहे।