जानिये कैसे टीम इंडिया Asia Cup 2022 की फाइनल में पहुंच सकती है
भारतीय टीम के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है... जानिए कैसे...
कल श्रीलंक के सामने हुए मेच में हार के साथ भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम सुपर फोर राउंड में लगातार दो मैच हार चुकी है।
सुपर फोर के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो श्रीलंका दो जीत के साथ अब टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है। वहीं, भारत निगेटिव रन रेट के साथ और दो मैच हार के साथ तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। हालांकि, उसके लिए आज बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच अहम होगा। पाकिस्तान की टीम अगर आज जीती तो भारत और अफगानिस्तान दोनों एशिया कप से बाहर हो जाएंगे।
अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को आज की मैच में हराती है तो भारत की टीम के लिए फाइनल में पहोंचना संभव है।
टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को भी हराना होगा, टीम इंडिया को फाइनल में पहोंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा