केंद्र सरकार को घेरने की कांग्रेस की रणनीति तैयार हो चुकी है. इसके लिए आज से 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शुरू हो रही है. कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए बुधवार सुबह तमिलनाडु पहुंच जाएंगे. यहीं से इस यात्रा का आगाज होना है. उद्घाटन समारोह के लिए गांधी मंडपम में तीन राज्यों तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली है. 3500 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. पांच महीने की इस पदयात्रा का राहुल गांधी खुद तमिलनाडु से बुधवार को आगाज करेंगे. यात्रा दो चरणों में होगी. इसमें राज्य के 100-100 लोग शामिल होंगे.