स्वर्गीय लायन मुंगीलाल अग्रवाल को मरणोपरांत नागरिक अलंकरण सम्मान
श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के 7 सितंबर के आम सभा में स्वर्गीय लायन मुंगीलाल अग्रवाल को मरणोपरांत नागरिक अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाएगा ।
मोरान के प्रतिष्ठित व्यवसाई तथा समाज बंधु स्वर्गीय लायन मुंगीलाल अग्रवाल को उनके स्वर्गारोहण उपरांत नागरिक अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा तथा उनका ये सम्मान उनके पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल को दिया जायेगा।
 
  
  
   
  
  