गोलाघाट पुलिस ने ड्रग्स समेत एक युवक पकड़ा, अन्य दो युवक मौके से भागने में कामयाब

गोलघाट पुलिस द्वारा ड्रग्स विरोधी अभियान जारी रहने के बावजूद भी नगर और इसके आसपास के अंचलों में ड्रग्स का काला कारोबार जारी है। सोमवार को नगर स्थित पुराना सिनेमा हॉल की झाड़ियों में तीन युवकों के ड्रग्स सेवन किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के एक दल ने मौके पर छापा मारकर रमजान अली नामक एक युवक को संदिग्ध हेरोइन और सिरिंज समेत धर दबोचा।जबकि इस दौरान अन्य दो युवक भाग निकलने में कामयाब रहे। फिलहाल अभियुक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर अन्य दो युवकों की तलाश के साथ ही नगर में ड्रग्स सप्लाई किए जाने वाले रैकेट की पड़ताल में जुट गई है।