आगरा: डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस की कॉपियां चेंज होने के मामले में मुख्यमंत्री ने एसटीएफ को जांच दे दी है। अब वही पूरे प्रकरण की जांच करेगी। एसटीएफ को जांच मिलता देख विश्वविद्यालय में बाबुओं के बीच में खलबली मच गई है।
बता दें कि विश्वविद्यालय ने फर्जी मार्कशीट देने के मामले में जेल गए आरोपी देवेंद्र को विश्वविद्यालय में काम दे दिया था। यही नहीं अधिकारियों द्वारा उससे मेडिकल की कॉपी केंद्रों से लाने और ले जाने का गोपनीय काम कराया जा रहा था। हरीपर्वत थाना पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मामले में एक डॉक्टर की भी गिरफ्तारी हुई है। वह नंबर बढ़वाने का काम करता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है, उन्होंने इस प्रकरण की जांच एसटीएफ को दे दी है।