रविवार की रात असम के गोलाघाट नगर स्थित जिला टी.बी. हॉस्पिटल में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। टीबी हॉस्पिटल के कार्यालय में उपद्रवियों ने मादक द्रव्यों का सेवन करने के साथ ही कार्यालय की सामग्रियों को तहस नहस करने के साथ ही यहां रखी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट किया। टीबी हॉस्पिटल संचालन पक्ष की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने पर पुलिस कर्मियों के दल ने मौके पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।