मोरान कॉलेज राजनीति विज्ञान विभाग का छात्र समारोह संपन्न
वर्ष 1964 में स्थापित, ऊपरी असम के एक ऐतिहासिक उच्च शिक्षण संस्थान मोरान कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में कल से आयोजित नए-पुराने छात्रों का समारोह का आज सफल समापन हुवा । आज दूसरे दिन निकाला गया सांस्कृतिक जुलूस मोरान के लोगों को मंत्रमुग्ध करने में कामयाब रहा। संस्थान के 14 विभागों सहित कुल 20 सांस्कृतिक मंडलियों ने छह अन्य टीमों के साथ जुलूस में भाग लिया। ध्वजारोहण कर शहीद तर्पण एवं स्मारक तर्पण कार्यक्रम आयोजित होने के बाद महाविद्यालय के संस्थापक गणमान्य व्यक्तियों व शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मोरान कॉलेज परिचालना समिति के अध्यक्ष डॉ असीमभ दत्ता ने दोपहर में उत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रिदीप फुकन की अध्यक्षता में आयोजित नए पुराने छात्रों के पहले समारोह का उद्घाटन किया। स्मारक का विमोचन कॉलेज की अध्यक्षा डॉ मिताली कुवंर ने किया। नये पुराने छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर में आयोजित किया गया था। शोभायात्रा में समाजतत्व विभाग प्रथम, वनस्पति विज्ञान विभाग दूसरे स्थान, असमिया विभाग तीसरे स्थान पर और जीवविज्ञान विभाग ने चौथा स्थान पर रहा । नए-पुराने छात्रों के दूसरे समारोह का उद्घाटन विभाग के पूर्व छात्र और विषय शिक्षक सर्वेश्वर खानिकर ने किया। छात्रों के दुसरे समारोह का उदघाटन मोरन विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर गोगोई ने किया ।