पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार को) सुबह नए संसद भवन की बिल्डिंग की छत पर 6.5 मीटर लंबे कांस्य के राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने नए संसद भवन के काम में लगे वर्कर्स से भी बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा के शिखर पर 6.5 मीटर लम्बे कांस्य के अशोक स्तंभ का अनावरण किया।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/07/nerity_e26ca4d0e2c259daea04197b985ae2b2.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)