23वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने गत 1/09/2022 को वाहिनी मुख्यालय का 57वा स्थापना दिवस मनाया । श्री परवीन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाही कमांडेंट ने दिया प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्री चंद्र शेखर भान कमांडिंग अधिकारी 61वी वाहिनी, डॉक्टर एस एम सिंह सी वी ओ 23वी वाहिनी, श्री राजीव राणा उप कमांडेंट, श्री विकास जैसवाल उप कमांडेंट, श्री भोलानाथ यादव उप कमांडेंट उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी जवान, संदीक्षा मेंबर्स और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । सभी विजय प्रतिभागी को आकर्षित पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सीमाचौकी से स्टॉल लगाया जिसमे विभिन्न प्रकार के गेम, फास्ट फूड आदि प्रदर्सनी किया गया। अंतिम में श्री परवीन कुमार कमांडिंग ऑफिसर 23वी वाहिनी ने सभी अधिकारी, जवान और संदीक्ष मेंबर्स को कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।