आज से दिल्ली की शराब दुकानों पर तय कीमत पर ही शराब बेची जाएगी.अब पुरानी 250 प्राइवेट दुकानों को 300 नई दुकानों से रिप्लेस किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक नई शराब नीति (2021-22) के तहत करीब 250 लाइसेंस बांटे गए थे.

नियम बदलने से पहले दिल्ली की उन दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई, जहां एक बोतल शराब खरीदने पर दूसरी मुफ्त देने जैसी स्कीम चलाई जा रही थीं. आबकारी विभाग निजी लाइसेंसधारियों को पहले ही सूचित कर चुका है कि उन्हें 31 अगस्त के बाद रिटेल शराब की की बिक्री करने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा ही नजारा वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला, जहां एक के साथ एक मुफ्त शराब की बोतल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.