रोटरी क्लब कोटा, इनरव्हील क्लब कोटा, ब्रेस्टफीडिंग प्रमोशन नेटवर्क ऑफ इण्डिया, भारतीय शिशु अकादमी हाडौती शाखा, स्काउट गाइड, मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे स्तनपान सप्ताह का बुधवार को समापन समारोह रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. सीबी दास गुप्ता थे। वहीं मेडिकल कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. संगीता सक्सेना, रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास, सचिव घनश्याम मूंदडा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चारू जैन, सचिव नीता जैन, पूर्व विधायक पूनम गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन रेखा सिंह एवं पूर्व मण्डल सचिव स्काउट यज्ञदत्त हाडा भी उपस्थित रहे। 

मुख्य वक्ता डॉ. सीबी दास गुप्ता ने माताओं को स्तनपान करवाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने व उनके समाधान के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की आवश्यकता बताई। डॉ. सीबी दास ने कहा कि स्तनपान नहीं करा पाने के कारण प्रतिवर्ष 1 लाख बच्चों की मृत्यु और 10 हजार माताओं में स्तन कैंसर हो जाता है। 

मुख्य अतिथि डाॅ. संगीता सक्सैना ने डिब्बा बंद दूध का ना कहने और मां क दूध को हां कहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को 2 से 2.5 वर्ष की आयु तक स्तनपान करवाने की सलाह दी। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. नवनीत बागला एवं डाॅ. अविनाश बंसल, डाॅ. आरएस गुप्ता, डाॅ जीसी जैन ने भी स्तनपान की उपयोगिता बताई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बच्चों में मां दूध पीने से होने वाले लाभ बताए। 

मुख्य समन्वयक यज्ञदत्त हाडा ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि शहर की 31 से अधिक सामाजिक संस्थाओं की ओर से 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम आयोजित किए गए।सभी ने वर्ष पर्यन्त "मां का दूध सर्वोत्तम आहार है" अभियान चलाने का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं और क्लबों की ओर से राजकीय, निजी विद्यालय, महाविद्यालय व नर्सिग काॅलेजों में पेंटिंग, क्वीज, नारा लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिनमें विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यकम में रोटरी क्लब कोटा नोर्थ, कोटा राउड टाउन, इनरवहील क्लब कोटा नोर्थ, चाइल्ड लाईन, सृष्टि सेवा समिति राजकीय व निजी नर्सिंग काॅलेज तथा अन्य सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूनम गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।