मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव से 88 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गुटखान माल ढोने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। जांच में पता चला कि 

Sponsored

चाणक्य एकेडमी बूंदी (राजस्थान )

बूंदी के सभी विधार्थियो के लिए खुशखबरी...अब 1 जुलाई से चाणक्य एकेडमी फिर से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच प्रारंभ करने जा रही है। जिसमे आप CET/पटवार/LDC शिक्षक भर्ती REET सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी प्रवेश पर आपको 30% की छूट दी जाएगी। चाणक्य की अनुभवी फैकल्टी द्वारा आपको अध्ययन कराया जाएगा।

आरोपी सिद्दप्पा उर्फ सिद्धू शिवयोजप्पा पुजारी और सफन साहब मौला साहब शेख कर्नाटक राज्य से गुटखा लाए थे। आरोपियों को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर तंबाकू की सप्लाई करनी थी। जब्त समान सामूहिक मूल्य एक करोड़ रुपये है, जिसमें गुटखा की खेप को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन का मूल्य भी शामिल है। सूचना मिली थी कि आरोपी गुटखा के ट्रक को लिलियानगर किनोर ले जाया जा रहा है, जिसके अनुसार जाल बिछाकर यह कार्रवाई की गई है. 

#sms #sms01247