हर वॉट्सऐप यूजर को प्लेटफॉर्म पर उसका स्टेटस लगाने की सुविधा मिलती है। यह स्टेटस हर 24 घंटे में अपडेट किया जा सकता है। हालांकि कई बार हमें कुछ कॉन्टैक्ट के स्टेटस देखना बिल्कुल भी नहीं भाता। वहीं न चाहते हुए भी हम दूसरे कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस के बीच इस स्टेटस को देख ही लेते हैं। ऐसे में एक खास सेटिंग आपका काम बना सकती है
वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। हर वॉट्सऐप यूजर को प्लेटफॉर्म पर उसका स्टेटस लगाने की सुविधा मिलती है।
यह स्टेटस हर 24 घंटे में अपडेट किया जा सकता है। हालांकि, कई बार हमें कुछ कॉन्टैक्ट के स्टेटस देखना बिल्कुल भी नहीं भाता।
वहीं, न चाहते हुए भी हम दूसरे कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस के बीच इस स्टेटस को देख ही लेते हैं। हालांकि, परेशानी तब आती है जब न नंबर डिलीट करने का ऑप्शन होता है न ही ब्लॉक करने का ऑप्शन मौजूद होता है। ऐसे में एक सेटिंग आपके काम आ सकती है।
वॉट्सऐप स्टेटस नहीं आएंगे नजर
वॉट्सऐप यूजर अपनी पसंद और नापसंद के मुताबिक, दूसरे कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस को म्यूट कर सकता है। जिन कॉन्टैक्स्ट के स्टेटस कुछ समय के लिए नहीं देखना चाहते हैं उनके स्टेटस को म्यूट किया जा सकता है।
वॉट्सऐप स्टेटस म्यूट सेटिंग क्या है
वॉट्सऐप पर जिन कॉन्टैक्ट के स्टेटस को म्यूट किया जाता है वे फोन पर दूसरे स्टेटस के साथ शो नहीं होते। यानी आपका कॉन्टैक्ट स्टेटस तो अपडेट कर रहा होगा, लेकिन यह आपकी नजर में नहीं आएगा।
यह स्टेटस म्यूट होने की वजह से एक अलग फोल्डर में रहेगा। इस फोल्डर पर टैप करने के साथ आप अपनी सुविधा के मुताबिक, इन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।