Netflix की तरह Disney+ Hotstar ने भी पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी थी। कंपनी सितंबर से अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने जा रही है। इसके बाद यूजर्स अपने पासवर्ड दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे। उसे उम्मीद है कि ऐसा करने से उसके सब्सक्राइबर्स बढ़ सकते हैं। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा चुका है।

 पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर अब दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। इससे पहले Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी थी। डिज्नी के सीईओ बॉब एगर ने बताया कि हम सितंबर से अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड शेयरिंग से रोक लगाने जा रहे हैं। इसके बाद यूजर्स अपने पासवर्ड दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उनके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।

पासवर्ड शेयरिंग के लिए करना होगा पेमेंट

डिज्नी अपने मौजूदा यूजर्स को नए पेड शेयरिंग प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। यानी अब पासवर्ड शेयर करने के लिए यूजर्स को एडिशनल पेमेंट करना होगा। कंपनी कई देशों में इस प्लान को लेकर आने वाली है।

उम्मीद है कि जल्द ही सभी सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान उपलब्ध होगा। फिलहाल इस प्लान को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।