मोरान में भी धुमधाम से मनी गणेश चतुर्थी की पुजा, खटखटी में गणेश मंदिर के निर्माण की आधारशिला

गणेश चतुर्थी भादो महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी व्रत मनाया जाता है । देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन गणपति की मूर्तियां स्थापित कर नियमानुसार पूजा की जाती है। गणपति बप्पा को 9 दिन घर या पंडाल में रखा जाता है और गणेश चतुर्दशी का दीन विसर्जित किया जाता है। अपनी सुविधा के अनुसार 9 दिन से भी कम समय के लिए गणपति स्थापित किए जाते हैं। इस गणेश चतुर्थी को भाद्रपद की विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। आज मोरान में भी धुमधाम से गणेश चतुर्थी की पुजा की गई । मोरान पियली नगर सार्वजनिक गणेश पुजा, मोरान न्यू मार्केट के समक्ष श्री श्री सार्वजनिक गणेश पुजा, मोरान दैनिक बाजार की सार्वजनिक गणेश पुजा, शिव ठाकुरबाड़ी की सार्वजनिक गणेश पूजा, मोरान के श्री राधाकृष्ण मिलन मंदिर प्रांगण स्थित गणेश मंदिर की विशेष गणेश पुजा के साथ ही खटखटी में भी सार्वजनिक गणेश पुजा की गई । विशेष आकर्षण पंडाल, विजली सज्जा, आकर्षक प्रतिमा के साथ गणेश पूजा के साथ विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खिचड़ी महाप्रसाद का भी वितरण किया गया । वहीं खटखटी में खटखटी - पथालीबाम सड़क किनारे पुजा समिति ने आज दो कट्ठा भुमि पर निर्मित होनेवाले गणेश मंदिर का विधिवत आधारशिला रखी । लगभग तेरह लाख के लागत से एक वर्ष में तैयार होनेवाले मंदिर के निर्माण को पुरा करने के लिए मंदिर समिति के सलाहकार देबेन उरांग, अध्यक्ष रामेश्वर तामुली, सचिव संजय तांती ने सभी से सहयोग की अपील की है ।