गोलाघाट में बदहाल सड़क के कारण रोगी को मालवाही गाड़ी पर लादकर 108 सेवा की एम्बुलेंस पर पहुँचाया गया।

गोलाघाट में दीपेन फूकन नामक एक 60 वर्षीय बृद्ध की तबीयत बिगड़ने पर आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस से सम्पर्क किया गया।लेकिन जब यह एम्बुलेंस उन्हें लेने पहुचीं तो उनके घर तक पहुँचने वाली सड़क की बदहाली के चलते एम्बुलेंस भीतर नही जा सकी। तभी स्थानीय लोगों की मदद से एक मालवाही गाड़ी पर बृद्ध रोगी को लादकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया गया। वहीं राज्य सरकार की वित्त तथा समाज कल्याण मंत्री तथा स्थानीय विधायक अजंता नेउग की गृह जिले की सड़कों की बदहाली पर लोगों ने चिंता जाहिर की है।