मोरान शहर के बीचों-बीच टेलर और अल्ट्रा बस आमने-सामने टकराए, शिशु, लगभग 10 यात्री गंभीर रूप से घायल
मोरान शहर के मध्य पन्नालाल रामेश्वर एण्ड कंपनी पेट्रोल पंप के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। यह भीषण सड़क हादसा एक टेलर और अल्ट्रा बस के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। इससे बस में सवार बच्चों, महिलाओं सहित 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें मोरन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मोरान थाने के यातायात प्रभारी शंकर सरकार ने बताया कि डिब्रूगढ़ से जोरहाट जा रहे अल्ट्रा बस को डिब्रूगढ़ के तरफ जा रहे ट्रेलर ने सामने से ठोकर मार दी । दोनों वाहनों का सामने का हिस्सा पुरी तरह से चकनाचूर हो गया । घंटे भर तक राजमार्ग पर यातायात बधित रही । सवारियों से लगभग पुरी तरह भली बस में सवार लोगों को कम अधिक चोटें लगी वहीं ट्रेलर चालक को गंभीर चोटें आई है । बहरहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई ।