मोरान में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस नशीले पदार्थों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाती नजर आ रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की तरह मोरान में भी नशे और गांजे के खिलाफ यह अभियान चल रहा है। मोरान पुलिस के दिखारी नेपाली गांव में पुना गोहांई नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर 1 किलो 120 ग्राम गांजा जब्त करने के साथ ही पुना गोहांई को गिरफ्तार कर लिया। मोरान पुलिस ने केस नंबर 87/22 धारा 20 (बी) एनडीपीएस अधिनियम /आरडब्ल्यूएस 4 के तहत पुना गोहांई को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आज न्याईक हिरासत में डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया । थाना प्रभारी विजय दैमारी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गांजे का कारोबार हो रहा था और युवा वर्ग इस नशे के चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे थे । पुलिस दल ने पहले कल रात गांजे का सेवन करते कुछ युवकों को धर दबोचा था और बाद में उनसे मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाई करते हुए गांजा बेचने वाले पुना गोहांई को गांजे के साथ धर दबोचा गया ।