देश में मामले बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से चौथी लहर को लेकर एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की चौथी लहर जुलाई में आने की संभावना है, जो कि अक्टूबर तक चल सकती है। इसका पीक अगस्त के आसपास हो सकता है।
देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,578 नए केस मिले, जबकि 25 मरीजों की मौत हो गई। पांच ही दिनों में नए मामलों में 70,265 का इजाफा हुआ है। इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव बढ़कर 91,061 हो गए हैं।
इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान में कहा गया कि शनिवार को रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया था। वह इस समय टीम होटल में आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।