सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान कई घटनाएं सामने आई हैं। जहां एक तरफ सावन के दूसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की थी।वहीं दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक सेना के जवान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच आगे निकलने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जवान की मौत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी है।ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा,"2022 में, राज्य मशीनरी का उपयोग एक हेलीकॉप्टर से पंखुड़ियों की बौछार करने के लिए किया जाता है, वो भी एक 'तीर्थयात्रा' में 'भक्त' पर यूपीएससी क्वालीफाई लोगों द्वारा। हां, हम सामान्यीकरण नहीं कर सकते। लेकिन व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डालने की 2 अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं- एक जवान और एक कांवड़िये। क्या आपको ये सही लगता है?"इसपर सौरभ नाम के यूजर ने लिखा,"न तो आज और न ही 10 साल पहले, गुंडागर्दी के कृत्य हमेशा से रहे हैं, इस नियम को हम 15 साल से फॉलो कर रहे हैं कि जब भी ये यात्रा हो, कभी भी दिल्ली उत्तराखंड की सड़क यात्राएं न करें।"

आपको बता दें कि फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इस खबर को ट्विटर पर साझा किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,"कांवड़ियों ने कांवड़िये ( भारतीय सेना के जवान ) को ही मार डाला । उफ्फ!" इसके अलावा उन्होंने कांवड़िए की मौत की अन्य घटना का वीडियो भी शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा," ये कैसा धर्म? ये कैसी भक्ति? वीभत्स ! कांवड़िये ही कांवड़ी को मार रहे हैं और कांवड़िये ही वीडियो बना रहे हैं। शर्मनाक।"आपको बता दें कि सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान कई लोगों के साथ घटना की खबर सामने आई है। बीते 24 घंटों में 4 कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हुई। वहीं दो कावंड़ियों को मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया गया।