पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम एशिया कप-2022 में रविवार को खेले जा रहे मैच से पहले गुस्सा हो गए. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला जा रहा है और इस मैच को लेकर अकरम का गुस्सा टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता पर फूट पड़ा.अकरम इतने गुस्सा हुए कि उन्होंने ऑन एयर तल्ख लहजा दिखा दिया, हालांकि वह बाद में शांत हो गए. दरअसल ये मामला पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग-11 को लेकर था.
टॉस के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में दिखाई जो गलत थी. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अकरम पाकिस्तान की प्लेइंग-11 देखकर खुश थे. पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसूफ ने मैच से पहले अकरम को प्लेइंग-11 बताई थी, ऐसा अकरम ने कबूल किया. लेकिन जब उन्होंने प्रसारणकर्ता द्वारा दिखाई गई प्लेइंग इलेवन पर गौर किया तो वह परेशान हो गए. दिखाया गया था कि हसन अली शाहनाबाज दहानी की जगह चुना गया है.