राज्य के अन्य प्रांतो की तरह दरंग ज़िले में भी ईद उल जोहा की धूम मची है रविवार को ईद उल जोहा का त्यौहार मनाया जाना है और इसी त्यौहार को लेकर नगर में खुल कर खरीदारी हो रही है ज़िले के खारुपेटिया , मंगलदे , दलगाँव सहित अन्य प्रांतो में मस्जिद और ईदगाह मैदानों को सजाने सवारने का कार्य जोरो से चल रहा है | इसी क्रम में ज़िले के सर्व बृहद ईदगाह मैदान खारुपेटिया के " बेलतली ईदगाह मैदान " के खूबसूरत प्रवेश द्वार के साथ ईदगाह मैदान के चारो और सुन्दर रंगाई पोताई का कार्य पुरे जोरो से करते हुए देखा गया