दरंग ज़िले के धुला थाना के अंतर्गत एक नंबर मागुरमारी गाँव में एक लोमहर्षक हत्या कांड हुआ जिसमे पत्नी के हाथो पति मारा गया और ग्रामीणों के अनुसार जाकिर हुसैन और आहेला खातून का वर्षो पहले विवाह हुआ था लेकिन उनके विवाहिक जीवन में शांति नहीं था जिसका कारण था आहेला खातून का दूसरे मर्द से अबैध प्रेम संपर्क जिसके कारण घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था और आज सुवह भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और ग्रामीणों के अनुसार आज सुवह जब जोरो से वर्षा हो रहा था उसी वक्त पति -पत्नी में जोरो से झगड़ा चल रहा दोनों के बिच हो रहे चिल्लाहट को आसपास के लोग सुन रहे है लेकिन यह चिल्लाहट एकाएक शांत हो गया तो ग्रामीणों ने राहत की सॉस ली लेकिन यह शांति पुनः रोने चिल्लाहट में बदल गया और कुछेक ग्रामीण जब जाकिर के घर पंहुचा तो देखा क़ि जाकिर के गले में रस्सी है और उस रस्सी को पंखे में झूला कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है ग्रामीणों ने जाकिर को मृत अवस्था में पाकर धुला थाना को सूचित किया और पुलिस ने घटना स्थान पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मंगलदे असामरिक चिकित्सालय में प्रेरण कर दिया और ग्रामीणों से साक्षी वादी लिया ग्रामीणों ने साफ साफ कहाँ क़ि पत्नी
आहेला खातून ने अबैध प्रेम संपर्क के कारण अपने सीधे सादे पति की हत्या कर दी पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच के पश्चात आहेला खातून को अपने हिरासत में ले लिया इस घटना को लेकर गाँव में आक्रोश है