23वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लालपूल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बालेमा गांव में आज 27 अगस्त 2022 को ग्रामीणों के सुबिधा के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट (02 सेट) और स्थानीय अस्पताल हेतु डस्टबिन( 08 ) का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों और ग्रामीण जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में श्री परवीन कुमार( कमांडिंग ऑफिसर ,23 वाहिनी) ,श्री चंद्रशेखर भान (कमांडिंग ऑफिसर, 61 वाहिनी) , डॉक्टर कागो साम्ब्यो, PHC बलेमा, श्री पेमा वांगडी, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, बलेमा और अन्य अतिथि उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए श्री भोलानाथ यादव (उप कमांडेंट 23वी वाहिनी) ने उपस्थित सभी अतिथियों, ग्रामीण जनता, शिक्षणगण तथा स्कूल के बच्चो का स्वागत और अभिनंदन किया। श्री परवीन कुमार कमांडिंग ऑफिसर 23वी वाहिनी ने बताए की सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय समय पर जन कल्याण हेतु इस तरह की योजनाएं लोगों के कल्याण एवम जागरूकता के लिए चलाई जाती है।