असम और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित और अरुणाचल प्रदेश के 

 ईस्ट सियांग जिले के रायेंग मिलिट्री स्टेशन में आगामी 01 सितंबर को सेना में पोर्टरों की भर्ती की जायेगी। जिसमें उन्हें मासिक वेतन के साथ-साथ कैंटीन और सेना अस्पतालों में सीमित सेवा जैसी सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत पोर्टरों को दैनिक हाजरी के आधार पर हर महीने लगभग 27900/- दी जाएगी। साथ ही मेजर शुभम ठाकुर ने कहा कि पोर्टरों की भर्ती राज्य सरकार के रोजगार एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी। रायेंग मिलिट्री स्टेशन के पहली गोरखा रेजीमेंट के मेजर शुभम ठाकुर ने बताया कि इस माह के 27 और 28 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के टुटिंग में भर्ती प्रक्रिया शुरू किया गया है। आगामी 30 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के यंगकोंग में और आगामी 01 सितंबर को रायांग मिलिट्री स्टेशन में पोर्टर पद पर भर्ती की जायेगी। पोर्टर पद के उम्मीदवारों की उम्र की सीमा 18-40 वर्ष तय की गई है।