अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देश की सभी शाखाओं में एकसाथ " साइक्लोथोन रैली " की कड़ी में मोरानहाट शाखा भी 28 अगस्त को सुबह 5.15 बजे से विशाल रैली को तैयार

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे देश में 650 से भी अधिक शाखाओं में एक दिन और लगभग एक ही समय साइक्लोथोन रैली के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच परिवार की मोरानहाट द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन आगामी दिनांक 28 अगस्त रविवार को किया गया है। शाखा अध्यक्ष मनीष बेड़िया ने बताया है कि यह रैली सुबह 5.15 बजे से मोरान शांतिपुर स्थित श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर से प्रारंभ होकर वाया रेलवे स्टेशन रोड होते हुए ए टी रोड, मोरान दैनिक बाजार, लायन्स क्लब होते हुए, मोरान टी एस्टेट फैक्ट्री के सामने से ऑयल इंडिया होते हुए, बाटामारा, हिंगरीजान तिनाली, पेटुवा दोलंग, रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए विजय राइस मिल के बगलवाले रास्ते से पुनः विवाह भवन परिसर में पहुंचकर विराम लेगी। ये रूट लगभग 12/13 किलोमीटर का होगा। आगे जानकारी बताते हुए उन्होंने बताया कि रैली समाप्ति पर एक समापन समारोह की जायेगी, वहीं शुरुआत में एक संक्षिप्त उदघाटन समारोह करते हुए झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जायेगा। इस रैली में हमारे माहमारा से असम सरकार के केबिनेट मंत्री जोगेन मोहन, माहमारा राजस्व चक्राधिकारी इंडीका गोगोई तथा मोरान ऑयल क्षेत्र की मुख्य प्रबंधक श्रृष्टि पाठक ने अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है। मंच परिवार की क्रिड़ा उप समिति जिसके सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है के बिजयजी बेड़ीया, चंदन शर्मा, राहुल पसारी, निशांत (गोलू) अग्रवाल, आदिश अग्रवाल, कमलेश शर्मा, नितेश पसारी तथा मानव गाड़ोदिया ने सभी से अपील की है कि वो अधिकाधिक संख्या में इस रैली से जुड़कर आयोजन में सहभागिता निभाएं। आगे उन्होंने बताया कि रैली में अब तक कुल 150 के आसपास पंजीयन हो चुके हैं जिनमें बच्चे, महिला, युवक युवती, पुरुषों के साथ बुजुर्ग सभी उम्र के लोग शामिल हैं। इस रैली में हमारे सेपन से एवरेस्ट विजेता नबो कुमार फूकन भी जुड़ेंगे। रैली समाप्ति पर कुछ विशेष आकर्षक उपहार भी दिए जायेंगे तथा सभी सहभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिए जायेंगे। सभी सहभागियों को - सफेद टी शर्ट्स, जुता और कैप या हेलमेट आवश्यक रूप से पहनना अनिवार्य है। अगर रास्ते में आपकी साइकिल में कोई समस्या आती है तो चिंता न करें - क्यूंकि अपने साथ स्ट्रीट बाइकर्स के मित्र रहेंगे जो तुरंत आपकी साइकिल की समस्या का समाधान करेंगे। मंच की सचिव स्वीटी शर्मा ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में हमारे मीडिया पार्टनर के रूप में हमारी शाखा के घनिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी राजू मिश्रा, त्रिकोक्य चेतिया और उनकी अखबार अरुणोदय संवाद एवं अन्य पत्रकार वंधु ने हमारे कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्यक्रम की सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही इस कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में मोरान का प्रतिष्ठित डायगोनिसिस सेंटर मेसर्स पद्मा हेल्थ केयर - अपोलो डायगोनिस्टिक्स है और खुशी की बात यह है कि इस सेंटर द्वारा उस दिन सुबह 4 बजे से 8 बजे तक एक हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है जिसमे कई प्रकार जांच किए जायेंगे तथा रियायती दर पे। अतः आयोजकों ने सभी से अपील की गई है की वो आएं, इस रैली में सहभागिता या दर्शक या वॉलंटियर्स के रूप में जुड़ें। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।