दरंग ज़िले में दुमनीचौकी से लेकर लालपुल तक 15 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े बड़े गढ़े हो जाने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है राजमार्ग पर गढ़े भी इतने बड़े बड़े है कि मालूम ही नहीं पड़ता कि यह राजमार्ग है या छोटे छोटे तालाब | स्थानीय बिभिन दल संगठन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 15 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की तत्काल मरमत करने की मांग की