निम्नस्तरीय निर्माण खोवांग शेनसुवा पुखुरी और सिलपुटा सड़क निर्माण के तीन वर्ष बाद ही टुटा

Sponsored

चाणक्य एकेडमी बूंदी (राजस्थान )

बूंदी के सभी विधार्थियो के लिए खुशखबरी...अब 1 जुलाई से चाणक्य एकेडमी फिर से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच प्रारंभ करने जा रही है। जिसमे आप CET/पटवार/LDC शिक्षक भर्ती REET सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी प्रवेश पर आपको 30% की छूट दी जाएगी। चाणक्य की अनुभवी फैकल्टी द्वारा आपको अध्ययन कराया जाएगा।

डिब्रूगढ़ जिले के मोरान विधानसभा क्षेत्र के खोवांग शेनसुवा पुखुरी और हिलपुटा के लोगों को ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है । मोरान निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोवांग में शेनसुवा पुखूरी और शिलपुटा को जोड़ने वाली सड़क बेहद जर्जर हो गई है। जो सड़क लगभग तीन साल पहले पक्की हुई थी, वहां अब सिर्फ कीचड़ कीचड़ और कीचड़ भर है, पक्कीकरण का नामोनिशान पुरी तरह से मिट चुका है । करोड़ों रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की गई सड़क की खराब हालत ने लोगों को बुरी हालत में धकेल दिया है। इतना ही नहीं सड़क पर बने पक्के पुल के एक छोर पर सड़क का एक हिस्सा लगभग ढह गया है। वाहनों को खतरनाक तरीके से डायवर्ट करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार से सड़क के निर्माण के दौरान अच्छी तरह से निर्माण करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन ठेकेदार ने जनता के अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया। लोगों का यह भी आरोप है कि मोरान विधानसभा क्षेत्र के विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले ठेकेदार ने किसी की परवाह नहीं की। इलाके के लोगों को चिंता सता रही है कि जिस सड़क पर स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत कई वाहन का आवागमन होता हैं, वह जर्जर हो चुकी है अब यहां से वाहनों के गुजरने, एम्बुलेंस आने की स्थिति तक नहीं रह गई है । ऐसे में ग्रामीणों ने सीघ्र ही सड़क के पुनः निर्माण की मांग की है ।