बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के उस बयान पर बीजेपी हमलावर है, जिसमें उन्होंने कहा ता कि बीजेपी अब पहले वाली बीजेपी नहीं रही.पहले बीजेपी में गठबंधन के साथियों का सम्मान होता था, लेकिन अब तोड़ा जाता है. नीतीश के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'अटल जी के समय क्या नरेंद्र मोदी भाजपा में नहीं थे? क्या आपने (नीतीश कुमार) भारत सरकार में मंत्री बनकर गुजरात में जाकर नरेंद्र मोदी की पीठ थपथपाने का काम नहीं किया था. कौन सा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है?

बता दें, आज बिहार विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें सत्ता परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया. सात पार्टियों के कहने पर हमने यह निर्णय लिया. हम पीएम नहीं बनना चाहते हैं. हम बिहार के लिए काम करना चाहते हैं. हमने जिस आदमी को अपनी पार्टी में आगे बढ़ाया, उसे बीजेपी ने आगे करके हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी हमारे खिलाफ लगातार साजिश कर रही थी. इसके बाद भी हम उनके साथ काम करते रहे. बिहार विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव परबिहार के विकास में केंद्र का काम कैसे?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 में बीजेपी की ज्यादा सीट आई थी. इस पर हमने कहा कि हमें सीएम नहीं बनना है, लेकिन इन लोगों ने मुझे जबरदस्ती सीएम बना दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज के समय में कुछ काम नहीं हो रहा है. सिर्फ प्रचार प्रसार हो रहा है. बीजेपी अब पहले वाली बीजेपी नहीं रही. पहले यहां गठबंधन के साथियों का सम्मान होता था. पटना विश्वविद्यालय को लेकर हमारी बात केंद्र ने नहीं मानी. नीतीश ने कहा कि बिहार में हो रहे विकास में केंद्र का काम कैसे

सभी ने कहा आपने ठीक निर्णय लि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें सरकार बदलने के बाद सभी लोगों ने फोन कर कहा कि आपने ठीक निर्णय लिया. तब हमने कहा कि सब मिलकर काम करेंगे और इनको मजबूत टक्कर देंगे. आज देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.या?