हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की मुद्रा-दिल्ली पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल चोरी करने के मामले में सीआईए धारूहेड़ा ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के गांव मोहम्मदपुर निवासी पवन, गांव नरसिंहपुर निवासी देशराज उर्फ देसी व नकुल भेदी के रूप में हुई है।तीनों आरोपी चोरी किया तेल आगे बिकवाने में आरोपियों की मदद करते थे। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी दिल्ली नांगलोई की अमर कॉलोनी निवासी दिनेश राठी व जिला झज्जर के गांव आसौदा निवासी नरेंद्र उर्फ अन्ना सहित 11 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पुलिस ने बताया कि जनवरी में सीआईए धारुहेड़ा पुलिस ने पेट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करके कब्जे से दो बड़े और दो छोटे टैंकर सहित 7 गाड़ियां, 1 पंप मशीन व 1 मोटर बरामद की थी। पुलिस ने सोनीपत जिले के गांव चटिया देवा निवासी रवि कुमार उर्फ कर्ण, सोनीपत जिले के सलीमपुर निवासी हरीश उर्फ मिस्त्री व अनिल उर्फ सोनू, सोनीपत के विकास नगर निवासी रवींद्र उर्फ बल्लू उर्फ चिरकुट, दिल्ली के लाडपुर कंझावला निवासी विजय उर्फ अजय उर्फ भोला, सोनीपत जिले के गांव नाहरा निवासी बिंद्र, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मुकंदपुर निवासी सूरज व सन्नी, यूपी के बागपत जिले गांव भगोठ निवासी मनीष उर्फ सुंड को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद पुलिस ने 28 जुलाई को दिल्ली नांगलोई की अमर कॉलोनी निवासी दिनेश राठी व जिला झज्जर के गांव आसौदा निवासी नरेंद्र उर्फ अन्ना को गिरफ्तार कर लिया था। दिनेश राठी गिरोह का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने जांच के बाद तीन और आरोपी गुरुग्राम के गांव मोहम्मदपुर निवासी पवन, गांव नरसिंहपुर निवासी देशराज उर्फ देसी व नकुल भेदी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर पाइपलाइन से चोरी किया गया तेल आगे बिकवाने में मदद करते थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों आरोपियों को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।