मोरानहाट माजोपथार में करंट लगने से व्यवसायी ( वेल्डर ) की मौत
मोरानहाट माजोपथार में करंट लगने से एक व्यवसायी की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार चराईदेव जिले के मोरानहाट थाना अंतर्गत माजपथार निवासी गौरीशंकर शाह का पुत्र धीरज शाह 34 आज करंट के चपेट में आने से मौत हो गई । मोरानहाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रेषित किया । धीरज शाह एक वेलडर था जो अपने दुकान में वेलडिंग के दौरान करंट के चपेट में आ गया । धीरज शाह अपने पिछे पत्नी, एक पुत्री तथा एक पुत्र को छोड़ गया है ।