सैमसंग ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में Samsung Galaxy S24 को पेश किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई सीरीज की तैयारी में जुट गई है। नई रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज के साथ स्टैक्ड बैटरी को पेश नहीं करेगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सैमसंग जानें-माने स्मार्टफोन ब्रांड में गिना जाता है, जिसने कुछ महीनों पहले ही अपने कस्टमर्स के लिए अपने प्रीमियम फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी S24 को पेश किया था। वहीं नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की तैयारी में जुट गई है।
जैसा कि हम जानते है कि पिछले साल यह बताया गया था कि सैमसंग एक नई बैटरी तकनीक पर काम कर रहा है जो सेल के केमिकल कंटेंट को बदले बिना बैटरी की पॉवर डेंसिटी को बढ़ाएगी। इससे बैटरियां अधिक कॉम्पैक्ट वॉल्यूम में अधिक क्षमता पैक करने में सक्षम होंगी। यह बदलाव सेल की व्यवस्था में है और इसे स्टैक्ड बैटरी तकनीक कहा जाता है।
S25 अल्ट्रा में नहीं मिलेगी स्टैक्ड बैटरी
- पिछली रिपोर्ट में जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग इस साल के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में इस नई तकनीक की पेशकश करेगा।
- गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में तेज 65W चार्जिंग के साथ नई बैटरी तकनीक की पेशकश की उम्मीद थी। हालांकि, कंपनी ने नई स्टैक्ड बैटरियों के प्रोडक्शन को रोकने का निर्णय लिया।
- इसलिए अब कंपनी नए डिवाइस में स्टैक्ड बैटरी तकनीक को पेश नहीं करेगी।
-
खर्चे बचानें में जुटी कंपनी
- जानकारी मिली है कि कंपनी गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को पारंपरिक Li-Ion तकनीक पर आधारित 45W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च करेगी।
- इसका कारण है कि सैमसंग ने अपना मन बदला और कुछ लागत बचाने का फैसला किया।
- अब ये बात सामने आई है कि नई स्टैक्ड बैटरी तेज चार्जिंग के साथ 2026 में गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के साथ आ सकती है।