इन्दौर में बीजेपी महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर कलेक्टर ऑफिस में शनिवार अपना नामनकम दाखिल किया, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी सहित नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए इंदौर महापौर बीजेपी प्रत्याशी पार्षदों को जनता से वोट देने की. साथ ही सीएम ने अपील करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा.
कार्यक्रम के उद्घाटन को बीजेपी के नेता तरस जाएंगे
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी की तरफ से हलचल तेज देखी गई. बीजेपी मेयर उमीदवार पुष्पमित्र भागर्व को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा चौराहे पर सभा की. सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मंच से नसीहत दी कि इंदौर में मेयर बीजेपी का बने इसका ध्यान रखें, नहीं तो शहर में कार्यक्रम के उद्घाटन को बीजेपी के नेता तरस जाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या कांग्रेस लक्ष्मी पुत्रों को ही टिकट देती है.