बाड़मेर. जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी, मंत्रालय कर्मचारी व अधिकारियों का होली के त्योहार पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन महावीर नगर स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न उपखंडों से आने वाले कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर एवं गुड़ से मुंह मिठा कर भव्य स्वागत किया। सम्मेलन को जिला संरक्षक रावता राम प्रजापत एवं जिला अध्यक्ष भंवरसिंह ने सभी को श्रमिक समस्याओं से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिक्षण अभियंता हंजारीराम बालवा बताया कि गर्मियों में जलदाय कर्मचारियों व जनता से सीधा संवाद होता है तथा भंयकर गर्मियों में जलदाय कर्मचारियों को तैयारी करके मजबूती डरकर अपनी जिम्मेदारी से डियुटी करें तथा जनता को पानी पिलाने जैसे महत्वपूर्ण पुनीत कार्य करें।और विभाग आपके साथ में सहयोग करने को तैयार हैं। इस दौरान नगर खंड के अधिशाषी अभियंता बृजेश कुमार मीणा, तथा दक्षिण खंड के अधिशाषी अभियंता पवन परिवार सहित अधिकारी एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बालोतरा, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, गडरारोड़, रामसर, धनाऊ फागलिया,शिव, बायतु,नगर खंड, उत्पादन, बाड़मेर ग्रामीण,व शहरी उपखंड,भीयाड़, सेड़वा, सिवाना, कल्याणपुर, समदड़ी, सहित विभिन्न उपखंडों के कर्मचारियों ने स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया।