मोरन में टायपा के केंद्रीय समिति का संवाद मेल
गत 29 जुलाई को भाजपा नेता अंगुरलता डेका के नेतृत्व में निकाली गई विरोध रैली में अहोम 'मुर्दाबाद' के नारे लगाकर अहोम जनगोष्ठी के अपमान पर आहोम जनगोष्ठी के साथ साथ टाई आहोम युव परिषद ( टायपा ) काफी नाराज हो गया था। लेकिन रहस्यमय तरीके से भाजपा द्वारा इसे नकली भिडियो बताकर दिसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी असम पुलिस आज तक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, टायपा नेतृत्व ने आज मोरान निरिक्षक भवन में संवाद मेल का आयोजन कर असम पुलिस की नाकामी के साथ-साथ अहोम जनगोष्ठी का अपमान करने के भाजपा सरकार के एजेंडे पर भी सवाल उठाए। टायपा के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष विजय राजकुवंर तथा सचिव रुद्रसागर बुढ़ागोहांई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर अहोम समुदाय मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो दिसपुर घेराव और भाजपा मुख्यालय घेराव के साथ ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगें । उन्होंने कहा कि इस अपमान के खिलाफ सभी आहोमों और आहोम संगठनों को एकत्रित कर तीब्र आन्दोलन किया जाएगा । संवाद मेल में टायपा के जिला समिति के अध्यक्ष निपन फुकन, मोरान महकमा समिति के सचिव अभिजीत बरगोहांई, अनुपम बरपात्रगोहांई आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।