रोहा के चापरमुख गसपाडा सुंदर पाहाडों की वादियों पर स्थित एतिज्यमंडित माँ वशुंधरी आई थान में गत 28जनवरी से शुरु तिन दिवसीय 71वें भौमी एकादशी मेले के आज द्वितीय दिन हजारों श्रद्धालु का जन सैलाब उमडा और श्रद्धालुओं ने माता राणी के श्रीचरणों में मथा टेक आशिर्वाद लियाथे
।
गत 28जनवरी को माताओं नदी से कलशों में जल भर ला माता का जलाभिषेक करने पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजा अर्चना कर तिन दिवसीय भौमी एकादशी मेले के आज द्वितीय दिन भौमी एकादशी पर प्रात: माँ मंदिर,विष्णु मंदिर,शिव मंदिर, गणेश मंदिर और हर गौरी मंदिर पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजा अर्चना करने के साथ ही रोहा ,चापरमुख सहित राज्य के विभिन्न प्रांतों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में धूप, द्वीप प्रज्वलन और सराई अर्पीत कर श्रद्धा पूर्वक पुजा अर्चना कर मथा टेक आशिर्वाद लिया।
साथ ही रोहा समष्टि के विधायक शशिकांत दास और नगांव जिला आयुक्त देवाशिष शर्मा भी उपस्थित हो माता के श्री चरणों में मथा टेक आशिर्वाद लिया और माँ वशुंधरी थान के एतिज्य पर प्रकाश डाला।
भौमी एकादशी के अवसर पर समस्त क्षेत्र माता राणी के जयकारों से और दिहानाम से भक्तिमय हो गया।
भौमी एकादशी पर माँ वशुंधरी थान संचालन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ कोंवर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल नाथ,भौमी एकादशी मेला उदजापन समिति के अध्यक्ष तिलक शर्मा, सचिव जयंत कुमार कलिता, सह सचिव विकास अग्रवाला, समाजकर्मी सीताराम अग्रवाला, गौरी शंकर अग्रवाला सहित थान संचालन समिति,भौमी एकादशी मेला उदजापन समिति के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रांतों से आये श्रद्धालु उपस्थित थे।
30जनवरी को पुजा अर्चना सहित कई कार्यक्रमों के साथ तिन दिवसीय भौमी एकादशी मेले का समापन किया जायेगा।