दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह बारिश हुई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

25 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 25 जून से बारिश होगी। 25 जून से लेकर 27 जून तक बारिश होने की संभावना है। इससे पहले, मंगलवार को दिनभर खिली रही धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने भी परेशान किया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.0 डिग्री दर्ज किया गया।

गुरुग्राम में लगा लंबा जाम

वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी बुधवार सुबह जमकर बारिश हुई है। बारिश की वजह से गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव हो गया है। तेज बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे भी जलमग्न हो गया है। इस कारण कई किमी तक लंबा जाम लग गया है।

यूपी में भी बरसे बदरा

यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के कारण हीटवेव से राहत मिली है। बारिश के कारण कई जिलों में पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात की वजह से मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज हुई है। 22 जून तक पूर्वी यूपी में मानसून की दस्तक हो जाएगी। अगले सप्ताह तक अलग अलग हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत सभी जिलों में बारिश, मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ ही तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों के दौरान राजधानी में मानसून के दस्तक देने की प्रबल संभावना है। विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आज और कल भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 23 और 24 जून को ओडिशा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।