राजकीय अस्पताल बाड़मेर की मोर्चरी में सोलर कंपनी की घोर लापरवाही से हुई दुर्घटना में पाबूनगर जाफ़ली (शिव) निवासी जबरसिंह की मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर चल रहा धरना कंपनी प्रबंधन से सफल वार्ता के बाद शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया।
 
धरने के दौरान भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँचे और कंपनी के अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की। वार्ता के दौरान पीड़ित परिवार की सभी मांगों पर सहमति बनी।
कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को 35 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी, तथा सीएसआर फंड से अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने का आश्वासन भी दिया गया।
 
जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से धरना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कराया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।