रोहा चापरमुख मारवाड़ी पट्टी निवासी स्वर्गीय बजरंगलाल और गायत्री अग्रवाल के पुत्र तथा युवा व्यवसायी, समाजकर्मी मधु अग्रवाला(४४)के मृत्यु से समस्त क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
चापरमुख मारवाड़ी पट्टी निवासी तथा युवा व्यवसायी, समाजकर्मी,चापरमुख मारवाड़ी समाज के सचिव, चापरमुख भूतनाथ मंदिर संचालन समिति के उपाध्यक्ष, मां वशुंधरी आई थान संचालन समिति के सदस्य, रोहा शाखा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य, चापरमुख आंचलिक रंगाली बिहु सन्मिलन के सदस्य सहित विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठानों के साथ जोड़े रह सेवा प्रदान करते आ रहे अति मिलनसार,हंसमुख मधु अग्रवाला की गत शुक्रवार को देहांत हो गया।परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधु अग्रवाल शारीरिक अस्वस्थता के चलते गत 17नवंबर से गुवाहाटी के एक चिकित्सालय में चिकित्साधीन थे।
मधु अग्रवाल के देहांत की खबर प्राप्त होते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त होने के साथ ही आज रोहा,नगांव और चापरमुख मारवाड़ी समाज सहित विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि,परिवार वाले उपस्थित हो अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्माशांति हेतु प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना ग्यापन की और भूतनाथ स्मशान में मधु अग्रवाला का अंतिम संस्कार संपन्न हुवा।
अति मिलनसार मधु अग्रवाला के मृत्यु पर चापरमुख मारवाड़ी समाज, रोहा मारवाड़ी समाज, चापरमुख शाखा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, रोहा शाखा अभामामस, रोहा शाखा मारवाड़ी युवा मंच, चापरमुख भूतनाथ मंदिर संचालन समिति, मां वशुंधरी आई थान संचालन समिति, चापरमुख गीता देवी हंसरीया शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, चापरमुख सेंट वेसिल्स एकाडमी,रोहा आंचलिक पत्रकार संघ, चापरमुख आंचलिक रंगाली बिहु सन्मिलन सहित विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठानों ने गहरा शोक प्रकट करते हुवे दिवंगत आत्माशांति हेतु प्रार्थना करते हुवे शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना ग्यापन की।
मधु अग्रवाला अपने पिछे पत्नी और4वर्षीय पुत्र संतान सहित भरापुरा परिवार छोड गये है ।