बालोतरा, 09 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 को गति देने के उद्देश्य से आज पंचायत समिति सभागार सिवाना में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने शिविर का निरीक्षण किया और ऑनलाइन पंजीकरण पर जोर दिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे परिगणना प्रपत्र वितरण के साथ-साथ मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया जाए। ऑनलाइन प्रक्रिया से न केवल कार्य की गति बढ़ेगी, बल्कि पारदर्शिता और शुद्धता भी सुनिश्चित होगी।
शिविर में सिवाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत समितियों की प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक तकनीकी विशेषज्ञ को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सुगम बनाना और मतदाताओं को जागरूक करना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने निर्देश दिये कि प्रशिक्षित तकनीकी विशेषज्ञ सोमवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक विशेष शिविर आयोजित करेंगे। इन शिविरों का उद्देश्य मतदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करना और सभी मतदाताओं को जागरूक करना होगा।
इस प्रशिक्षण शिविर में तहसीलदार सिवाना रायचंद देवासी, नायब तहसीलदार नीलम कंवर राठौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार मीणा एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।